फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चलाया पल्स पोलियों अभियान । 

74 Views

कोकराझार, 29 मई। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एव वाहिनी अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ० सौम्या हलदर सी0एम0ओ0 (एस0जी0) के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पल्स पोलियो अभियान का शिविर लगया गया। जिसमें वाहिनी  मुख्यालय में रहने वाले कार्मिकों के बच्चों व रोड से आने जाने वाले लगभग 90 आम नागरिकों के बच्चों को पोलियो दवा पिलाया गया। डॉ० सौम्या हलदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पोलियो पिलाने आये सभी बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुये बताया कि यह एक  संक्रामक रोग है जो एक ऐसे वायरस से उत्पन्न होता है, जो गले तथा आत में रहता है। यह आम तौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से फैलता है। यह नाक और मुह के स्त्राव से भी फैलता है, हालांकि, यह मुख्यत एक से पाँच वर्ष की आयु के बच्चों को ही प्रभावित करता है, क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं हुई होती है। इसलिए आप सभी अभिभावको से आग्रह है की अपने-अपने बच्चों को सही समय पर पोलियों का टीका लगवाना ना भूले। इस पल्स पोलियों अभिायान में वाहिनी अस्पताल के सभी बल कर्मी उपस्थित रहे।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल