102 Views
कोकराझार 5 मई। छठीं वाहिनी स०सी०ब, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा बी०आई०टी पोस्ट के पास एस०एस०बी० टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन (सेन्ट्रो हुंडई कार न०- AS16 B5241) जो भूटान से भारत आ रही थी, को संदेह होने पर वाहन को रोक कर चालक से पूछ-ताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व कागजात मांग गये व वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें भूटान से अवैध तरीके से वाहन के निचले भाग में एक अतिरिक्त टैंक बनवाकर उसमें लगभग *100 लीटर* से ऊपर पेट्रोल भरा पाया गया। जिसे जब्त कर अवैध पेट्रोल, वाहन सहित संदिग्ध व्यक्ति को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार (दादगिरी) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया गया।





















