फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया तस्कर के साथ पेट्रोल व वाहन जब्त

102 Views

कोकराझार 5 मई।  छठीं वाहिनी स०सी०ब, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा बी०आई०टी पोस्ट के पास एस०एस०बी० टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन (सेन्ट्रो हुंडई कार न०- AS16 B5241) जो भूटान से भारत आ रही थी, को संदेह होने पर वाहन को रोक कर चालक से पूछ-ताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व कागजात मांग गये व वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें भूटान से अवैध तरीके से वाहन के निचले भाग में एक अतिरिक्त टैंक बनवाकर उसमें लगभग *100 लीटर* से ऊपर पेट्रोल भरा पाया गया। जिसे जब्त कर अवैध पेट्रोल, वाहन सहित संदिग्ध व्यक्ति को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार (दादगिरी) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल