फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली ने किया भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त ।

62 Views
कोकराझार, 10 जून।छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के  निर्देशनुसार दिनांक 10/06/2023 को सीमा चौकी सरलपारा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बी०ओ०पी० सरलपारा, नहारानी एवं वन विभाग उल्टापानी के कर्मचारियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा के पिलर संख्या 150/2 से लगभग 03 किलोमीटर नजदीक पुतुली बजार साउथ सरलपारा के पास संयुक्त नाका अभियान के दौरान एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में इमारती लकड़ी ले जाते हुये दो तस्कर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान (1) नाम- सीबीर सुतराधार, उम्र 38 वर्ष, पिता-टिकेन चन्द्र सुतराधार, ग्राम-विद्ययापुर, पोस्ट- विद्ययापुर, थाना- बोंगाईगांव, जिला- बोंगाईगांव (असम) (2) नाम-भुमीधार सुतराधार, उम्र-24 वर्ष, पिता – स्व०बमाचन्दन सुतराधार, ग्राम- रभापारा बेनीवारी, पोस्ट-  करागांव थाना-निलिवारी, जिला- चिरांग (असम) के रूप में की गई है जिसको एस०एस०बी० के द्वारा जब्त कर लिया गया। जबकि गई लकड़ी एवं वाहन की कीमत  लगभग रू- 20,38,080/- आकि  गई है। जब्त कि गई अवैध लकड़ी व ट्रक को उल्टापानी वन विभाग ऑफिस को अग्रीम कार्यवाही हेतू सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चालये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल