66 Views
कोकराझार 13 जून। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली तथा 135 ECO Task Force टेरिटोरियल आर्मी कोकराझार, अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के समस्त समवायों के लगभग 110 से भी ज्यादा अधिकारियों / बलकर्मियों के द्वारा देवश्री वन क्षेत्र में लगभग दस हजार (10,000) बहुउपयोगी पौधों का वृक्षारोपण किया गया । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी श्री लोकेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम – 2023 के लक्ष्य को पूरा करने लिए देवश्री वन क्षेत्र के अतिरिक्त सीमावर्ती इलाकों में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है और किया जायेगा। पौधारोपण के दौरान श्री प्रभाकर कुमार वैद्य (उप कमाडेंट) ने सभी जवानों व वहां उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुये बताया कि वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण की सुरक्षा से जीवन को शक्ति मिलती है। पर्यावरण व जीवप्राणी के बीच अटूट संबंध बनता है। जब पेड़-पौधे रहेगें, तभी शुद्ध वातावरण एवं स्वच्छ वायु प्राण, हवा मिलेगी और तभी मानव जीवन सफल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पेड़ पौधे की कटाई हो रही है उसी अनुपात में पौधे लगाना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में मानवप्राणी प्राणदायी वायु पा सके और मानवजाति के साथ ही जीव-जन्तु भी जीवित रह पाये।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार