कोकराझार, 11 फ़रवरी। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के सीमा चौकी नहारानी से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में लगे आग के धुआ देखते ही सीमा चौकी नहारानी के समवाय प्रभारी एवं त्वरित प्रतिक्रिया टीम घटना पर दौड़ते हुये पहुचे उसके उपरांत आग बुझाने का काम शुरु किया गया इस दौरान समवाय प्रभारी नहरानीे ने सरलपारा एवं समवाय दादगिरी को भी सूचित किया एवं घटना स्थल पर सरलपारा और दादगिरी के बलकर्मियो ने पानी टंकी के गाड़ी एवं फायर एक्सटिंग्विशर (ABC व आग बुझाने के सामान के साथ घटना स्थल पर पहुचे तथा आग पर काबू पाया गया । आग को एस.एस.बी के कैम्प नहारानी तथा आस पास के ग्रामीणों की घर मे जाने से बचा लिया गया और बड़ा हादसा होने से रोक लिया गया एवं आग को पूरी तरह से बुझाया गया । इस संदर्भ में डी0एफ0ओ, हल्टुगाॅव एवं ए0सी0एंफ कोकराझार को भी सूचित किया गया जिस से वन विभाग कर्मियो भी घटना स्थल पहुच गयी । जंगल मे आग लगने से कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है । ग्रामीणौं ने एस.एसबी के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- February 12, 2024
- 11:54 am
- No Comments
छठी वाहिनी एस.एस.बी के द्वारा जंगल मे लगे आग को बुझाया गया।।
Share this post: