80 Views
शिलचर के विभिन्न घाटों पर भोजपुरी गीत भजन कङी सुरक्षा के साथ हजारों छठ व्रत धारियों ने सीर पर पूजा का सामान लिए नदियों में खङे होकर अस्तगामी सुर्य को अर्द्ध दिया। स्थानीय लोगों की काफी भीड़ देखी गई। शिलचर सहित संपूर्ण बराकघाटी के हिंदीभाषी क्षेत्रों एवं चाय बागानों में धूमधाम से छठ पूजा मनाई गई।रविवार होने के बावजूद नदियों के किनारे मेले लगे लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने खरीदे। अनेक भक्तों ने दंडवत प्रणाम करते हुए मिलों लेटकर नदियों तक पहुंचे। कल सुबह उगते सुर्य के दर्शन करने के साथ छठ पर्व का पारणा हो जायेगा।