रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार अपराह्न बीएसएफ जवानों से भरी तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में 17 जवान घायल हैं, इनमें 4 की हालत गंभीर है. उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जवान चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे.
हादसा धरमजयगढ़ क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 32 जवान सवार थे. ये लोग छुही पहाड़ से मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.
जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे एसडीएम
घटना की जानकारी लगते ही धरमजयगढ़ एसडीएम दिगेश पटेल और धर्मजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी अस्पताल पहुंचे. जवानों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी का इलाज धरमजयगढ़ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.