फॉलो करें

छत्तीसगढ़ लोकसभा परिणाम : बस्तर संभाग के दो लोकसभा सीट कांकेर अैर बस्तर से भाजपा को बढ़त

27 Views

जगदलपुर, 4 जून । बस्तर संभाग के दो लोकसभा सीट कांकेर अैर बस्तर में भाजपा बढ़त बनाये हुए है। बस्तर लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप 42092 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांकेर लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर से भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग 14833 मतों से आगे चल रहे हैं।

बस्तर लोकसभा सीट की 08 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर इन तीन विधानसभा के मत पेटियों की गिनती जगदलपुर में हो रही है, जबकि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कोंटा (सुकमा) की उसी जिले के जिला मुख्यालय में गिनती हो रही है।

वहीं कांकेर लोकसभा सीट के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथिया नवागांव में मतगणना जारी है। कांकेर लोकसभा में 04 जिले के 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिसमें कांकेर जिले की तीनों विधानसभा अंतागढ़, कांकेर और भानुप्रतापपुर। बालोद जिले की तीन विधानसभा संजारी बालोद, गुण्डरदेही और डौंडी लोहारा सीट शामिल है। वहीं कोंडागांव जिले की केशकाल और धमतरी जिले की नगरी सिहावा विधानसभा सीट शामिल है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल