55 Views
कोकराझार, 17 अक्टूबर। कोकराझार जिले के डीमल गांव स्थित कोकराझार पागला बाबा के मंदिर प्रांगन मे आज उत्तरपूर्वचल जनजाति सेवा समिति छात्रावास के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन और यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे केएसी के कार्यकारी सदस्य कारमेश्वर राय उपस्थित थे। कार्यकारी सदस्य कारमेश्वर राय ने भूमि पूजन किया साथ ही यज्ञ मे भी उपस्थित थे। इस कार्यकर्म मे उत्तरपूर्वचल जनजाति सेवा समिति के काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार