फॉलो करें

छात्रों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया 

101 Views
दुमदुमा 21नवंबर: कोविड महामारी के चलते विद्यालय बन्द पड़ा था। सरकार द्वारा नये कोविड विधि(SOP) जारी कर नये सिरे से विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज होप नामक एनजीओ संस्था ने दुमदुमा स्थित शुक्रटिंग कार्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया। होप नामक संस्था का उद्देश्य है की छात्रों को भी शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार करना। इस कार्यक्रम में पत्रकार अभिजीत खटनियार मुख्य अतिथि के तौर पर बतौर मौजूद थे। संगठन के विकास अधिकारी वेज मीन नागे एवं फादर एंड सो थे। अपने अपने मंतव्य रखें संगठन के आंचलिक समन्वयक रितु तमांग इत्यादि लोगों ने शिरकत की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल