फॉलो करें

जगीरोड रेलवे स्टेशन से भागे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों में से 144 को जेल

128 Views

मोरीगांव (असम), 25 मई (हि.स.)। मोरीगांव जिला के जागीरोड रेलवे स्टेशन से रविवार को कोरोना की बिना जांच कराए रेलवे स्टेशन से भाग निकले 144 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मंगलवार को 144 लोगों को मोरीगांव अदालत में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने 14 दिनों के लिए यानी 7 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया है। सभी लोगों को मोरीगांव घनकांत बरुवा महाविद्यालय में बनाए गए अस्थायी कारागार में रखा जाएगा। वहीं 14 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की वजह से न्यायालय में हाजिर नहीं किया जा सका है। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह केरल से जगीरोड रेलवे स्टेशन पर 05905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस से लगभग 346 प्रवासी मजदूर पहुंचे थे।  जिसमें से 133 को जागीरोड और बाकी को लमडिंग और होजाई स्टेशन पर उतरना था। रेलवे स्टेशन पर कम सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी का फायदा उठाते हुए प्रवासी मजदूर कोरोना की जांच कराए बिना रेलवे स्टेशन से भाग निकले थे।

जानकारी के अनुसार कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस से पहुंचे सभी प्रवासी मजदूरों की कोविड जांच करने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही की गई थी लेकिन भीड़ अचानक बढ़ गयी, जिसका फायदा उठाते हुए ज्यादातर प्रवासी
मजदूर अपनी कोरोना की जांच कराएं बिना ही रेलवे स्टेशन से भाग निकले। रेलवे स्टेशन से निकले लोगों में से ज्यादातर लोग मोरीगांव और नगांव जिला के रहने वाले बताए गए हैं। घटना की खबर मिलते ही जिला की पुलिस पूरी तत्परता से रेलवे स्टेशन से भागे मजदूरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। वहीं फरार अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 158 लोगों की कोरोना जांच गई है जिसमें 14 लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है। घटना के संबंध में जागीरोड थाने में केस नंबर 315/2021 धारा 143/188/267/270/353/336/ आरडब्लू 51 बी डीएम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।   पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच कराए बिना भागे सभी प्रवासी
मजदूरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल