350 Views
बरखोला थाना क्षेत्र के दामछड़ा निवासी मजदूर दिलीप साहू का शव लापता होने के तीन दिन बाद जटिंगा नदी से बरामद हुआ। रविवार को काम से घर लौटते समय नदी पार करते हुए वह डूब गया था। परिजनों ने बरखोला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार को एसआई मजीबुल इस्लाम के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाकर जटिंगा नदी के अनवर क्षेत्र से शव निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव को शिलचर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस घटना से दामछड़ा क्षेत्र में शोक की लहर है।





















