256 Views
भाजपा सरकार के प्रति प्रतिवादी स्वर से गुंजायमान तिनसुकिया शहर
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,8 अक्टूबर- व्यापारिक शहर तिनसुकिया उस समय प्रतिवादी स्वर की ध्वनि से गूंज उठा,जब तिनसुकिया की सड़को पर चाय जनगोष्टी आदिवासी लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा।तिनसुकिया शहर की सभी सड़के चाय जनगोष्टी आदिवासी लोगो के उमड़े जनसैलाब
से पूरी तरह भर गया।कुछ घंटे के लिए शहर कि व्यापारी प्रतिष्ठान बंद पड़ी रही। लोगों का हुजूम प्रतिवादी नारो के साथ आदिवासी चाय जनगोष्टी के लोग ही दिखाई पड़ रहे थे।
जनजाति करण सहित भूमि पट्टा प्रदान करने और चाय श्रमिको की दैनिक मजूरी में वृद्धि करने की तीन प्रमुख मांग को लेकर चाय जनगोष्टी आदिवासी संगठनो के नेतृत्व में आज तिनसुकिया में एक विशाल प्रतिवादी रैली निकाली गई।तिनसुकिया जिले के विभिन्न स्थानों से आये चाय जनगोष्ठी आदिवासी लोग सड़क पर उतर कर वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
तिनसुकिया के विभिन्न स्थानो से निकाली गई इस प्रतिवादी रैली में चाय जनगोष्टी आदिवासी लोगो का विशाल समुह अपने अधिकार की मांग को बुलंद करते हुये सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शहर के थाना चाराली पर आकर एकत्रित हुए,जहा जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।इस दौरान तिनसुकिया शहर विशेषकर थाना चाराली घंटो तक प्रतिवादी स्वर की गूंज से गुंजता रहा।वही चाय जनगोष्टी आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियो द्वारा उपस्थित प्रतिवादी जनसमुह को संबोधित करते हुये जनजाति करण सहित अपने विभिन्न मांगो को लेकर जमकर सरकार की आलोचना करते हुये निशाना साधा गया।वही आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
वही भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुये कहा गया की 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वादों में जनजाति का दर्जा देने का वादा किया था पर 10 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार अपने वादे को पूरा नही कर पाई है।इसे क्षुब्ध होकर आज विरोध जताया और सरकार से अतिशीघ्र जनजाति का दर्जा प्रदान करने के साथ ही उनकी विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई।





















