गुवाहाटी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है की मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा असम की जनता को व्यक्तिगत एटीएम की तरह व्यवहार करते हैं। जब उनकी इच्छा होती है बिजली का बिल, पानी के बिल तथा और जो भी टैक्स है बढ़ा देते हैं। जनता उनकी इन हरकतों से तंग आ चुकी है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य की गरीब जनता इस सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्सों से परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यदि राज्य में बनी तो अन्य राज्यों की तरह यहां भी गरीब लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। कांग्रेस सांसद गौरव ने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार तथा लगुए-भगुवे ही इस सरकार के दिनों में लाभान्वित हो रहे हैं। आम गरीब लोग हर तरह से परेशान हो रहे हैं।
गौरव गोगोई ने ये आरोप आज राजधानी के दिसपुर स्थित मानवेंद्र शर्मा परिसर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक कार्यक्रम विरोध रैली में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।





















