297 Views
शिलचर-कालाईन रोड स्थित निज जयनगर जाटिंगा मुख क्षेत्र में सोमवार को अचानक एक पेड़ पर विशाल अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर घटना स्थल पर जुट गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय एक साहसी युवक ने बिना घबराए पहल करते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया। उसकी सूझबूझ और साहस से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक की बहादुरी की सराहना की और वन विभाग से अनुरोध किया कि ऐसे वन्यजीवों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने सतर्क रहने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी दिया।





















