फॉलो करें

जय भारत मंच और असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा ने सादगीपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की

174 Views
हार्टथ्रोब जुबीन गर्ग दा के आकस्मिक और अस्वाभाविक मृत्यु ने पूरे पूर्वोत्तर के साथ भारतीयों को उद्वेलित कर रखा है और हृदय में पीड़ा भर दिया है। ऐसे गमगीन माहौल में भी अपने त्योहारों और पर्वों को मनाना जरूरी तो है कारण किसी भी हाल में ईश्वर की भक्ति नहीं छोड़ना चाहिए लेकिन सभी का मन और हृदय दुखी है। अतः जुबीन दा के इहलोक गमन के एक माह पूर्ण होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक जरूरी ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जय भारत मंच और असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जय भारत मंच के असम प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने सभी त्योहारों, पर्वों और पूजानोत्सवों में अधिक ताम झाम, गाने बजाने, पटाखों आदि से दूरी रख सादगी से मनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के महामंत्री उमेश कुमार साह, आंचलिक सचिव परशुराम गुप्ता, युवा वर्ग के सचिव राहुल गुप्ता, आदि ने समर्थन दिया।
बताते चलें कि जय भारत मंच एक राष्ट्रीय संस्था है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सभा के माननीय इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में जाति वर्ण संप्रदाय पंथ से इतर सभी भारतीयों को देश प्रेम सिखाने, देश को सशक्त बनाने और स्वदेशी अपनाने पर बल देता है। उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का भी मार्गदर्शन किया है।
असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा तेली जाति की राष्ट्रीय स्तर की संस्था अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, जो 1912 ईस्वी से कार्यरत है, का एक अंग है। यह जातिगत संस्था होते हुए भी ऊंच नीच के भेदभाव को पाटने वाला सेतु का काम करता है और राष्ट्रीयता जगाता है। इस जाति के लोग हर क्षेत्र में हर स्तर पर पाए जाते हैं हालांकि अधिकतर लोग काफी पिछड़े हुए हैं और पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग में आते हैं। देश की कुछ महान विभूतियां जैसे महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी, भामाशाह, सम्राट विक्रमादित्य, बाबा गोरखनाथ, आदि को इसी जाति का माना जाता है। इस जाति के जनक भगवान शिव माने जाते हैं। जगन्नाथ पुरी मंदिर में खिचड़ी का प्रथम भोग माता कर्मा देवी ने लगाया था जो तेली, राठौर और जाट जाति की देवी मानी जाती हैं।
ऑनलाइन बैठक के बाद कुछ सदस्यों ने कमरकुची, सोनापुर जाकर हार्टथ्रोब जुबीन दा को उनके समाधि स्थल पर शीश नवाकर श्रद्धांजलि भी दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल