99 Views
कोकराझार, 21 जनवरी। अयोध्या में आगामी कल सोमवार को रामलाला की मूर्ति का प्रानप्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन होना है इसको लेकर कोकराझार जिले में आज से ही बिभिन्न कार्यक्रम के साथ जय श्रीराम के नारे गुज रहा है वही कोकराझार जिले के प्रतिष्ठित व्यपारी संतोष साहा नें चितला में श्रीराम जी की बड़ा बड़ा पोस्टर साथ ही देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिश्वाशर्मा ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बड़ा बड़ा पोस्टर लगाया गया है ओर आज सैकड़ो लोग इकठा होकर आज में राम जी की झंडा लेकर जय श्रीराम की नारे लगाये। ओर चितला, फकीराग्राम ओर कोकराझार में श्रीराम जी ला झंडा लगया गया है।