फॉलो करें

जलेबी का आयुर्वेदिक उपयोग

239 Views
जलेबी सिर्फ मिठाई नहीं आयुर्वेदिक दवाई भी है
ये एक राजशाही पकवान है जिसे दूध दही या रबड़ी से खाया जाता है।
👉जलेबी का आयुर्वेदिक उपयोग :
जलेबी एक भारतीय व्यंजन है जो की जलोदर नामक बीमारी का इलाज में प्रयोग किया जाता था।
शुगर बीमारी को नियंत्रित करने के लिए जलेबी को दही से खाते थे
खाली पेट दूध जलेबी खाने से वजन और लम्बाई बढ़ाने के लिए किया जाता था ।
माइग्रेन की और सिर दर्द के लिए सूर्योदय से पहले दूध जलेबी खाने को आयुर्वेद में लिखा है।
👉ग्रह शांति अथवा ईश्वर का भोग में भी जलेबी
आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा लिखित देवी पूजा पद्धति में भगवती को हरिद्रान पुआ जलेबी भोग लगाने के विषय में लिखा है
जलेबी माता भगवती को भोग में चढ़ाने की प्रथा है।
इमरती जो की उडद दाल से बनती है वो शनिदेव के नाम पर हनुमान जी या पीपल वृक्ष या शनि मंदिर में चढ़ाने काले कौवा और कुत्ते को खिलाने से शनि का प्रभाव कम होता है।
हमारे प्राचीन ग्रंथ में जलेबी बनाने की विधि संस्कृत भाषा में लिखी है साथ ही जलेबी बनाने की विधि पुराणों में भी है इसे रस कुंडलिका नाम दिया है।
भोज कुतुहल में इसे जल वल्लीका नाम दिया है
गुण्यगुणबोधिनी’ में भी जलेबी बनाने की विधि लिखी है
सबसे बड़ी बात की जलेबी कुंडली के आकार की की होती है जिसका संबंध आंतो से है कब्ज का ये रामबाण इलाज है ।
साभार फेसबुक

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल