फॉलो करें

जल जीवन मिशन की पोल खोलता नागाटिला, बराक नदी ही एकमात्र सहारा

114 Views

पेयजल से वंचित लगभग 40 परिवारों का खाली बर्तन लेकर विरोध, कहा – जल्द हल नहीं तो करेंगे मतदान बहिष्कार

शिलचर, 10 अप्रैल (प्रेरणा भारती संवाददाता):
एक ओर सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल से जल पहुँचाने के दावे कर रही है, दूसरी ओर शिलचर शहर से सटे नागाटिला क्षेत्र के उत्तर कृष्णपुर प्रथम खंड के लगभग चालीस परिवार आज भी पीएचई विभाग की पेयजल सुविधा से वंचित हैं।

स्थानीय लोगों ने बुधवार को हाथों में खाली बर्तन लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने बताया कि पीने से लेकर दैनिक उपयोग तक के लिए उन्हें आज भी बराक नदी पर निर्भर रहना पड़ता है। महिलाएं दूर नदी से भारी बर्तनों में पानी लाकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी करती हैं।

“हमारे घर के सामने पीएचई की बार्ज है, जिससे दूसरे इलाकों में पानी भेजा जाता है, लेकिन हमें कुछ नहीं मिलता,” – यह कहते हुए बिधान शुक्लवैद्य, राजू लस्कर, स्वप्ना शुक्लवैद्य, जोसना शुक्लवैद्य समेत अन्य लोगों ने नाराज़गी जताई।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि चुनाव के समय नेताओं द्वारा जल सुविधा देने का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद वे फिर कभी नज़र नहीं आते।

हमीदुल राजखा, हुसैन बड़भुइंया, झली लस्कर, सुमिता शुक्लवैद्य, शिप्रा शुक्लवैद्य समेत प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने दो टूक कहा कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं दी गई, तो वे आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कछार के जिलाधिकारी एवं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

(प्रेरणा भारती दैनिक

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल