प्रे.सं. शिलचर, २२ अगस्त : नेशनल जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन गाँवों का कार्य पूर्ण हो चुका है, यानि जहाँ ‘हर घर जल योजना के तहत घर घर में जल कनेक्शन का
कार्य पूरा हो चुका है, उन्हीं गाँवों का• केन्द्रीय टीम ने दौरा किया। इस टीम में विशेषज्ञ डा. एस. के. कुलश्रेष्ठ नेशनल
बाश एक्सपर्ट एवं आर. राघवेन्द्र नेशनल बाश एक्सपर्ट शामिल थे। इन लोगों ने पी.एच.ई. विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ पिछले १९ अगस्त से २२ अगस्त तक काछाड़ जिले के १८ गाँवों में ग्राम पंचायत सभापति, जल आपूर्ति कमेटी और गांव के लोगों से कार्यों की प्रगति, पानी की गुणवत्ता और सभी घरों में मिलने बाली पानी की मात्रा की जाँच की गाँव में मौजूद महिला एफ.टी. के. ग्रुप के द्वारा अपने समक्ष पानी का परीक्षण भी कराया गया। टीम ने अपने समक्ष जल नमूनों का परीक्षण किया तथा महिलाओं से पूछा कि पेयजल में पीएच, हार्डनेस क्लोनी कितनी है। प्रत्येक घर में नल से रोजाना फोर्स से पानी प्राप्त हो रहा है या नहीं। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों के दस्तावेज देखे गये एवं कार्यों के किए जाने की पुष्टि की गयी। इतना ही नहीं इस टीम ने आम लोगों से पेयजल पहुँचने के संबंध में पुष्टि की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 23, 2023
- 12:12 pm
- No Comments
जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय टीम ने गांव के कार्यों का जायजा लिया
Share this post: