फॉलो करें

जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ की लगदा मे बनने वाला फकीराग्राम पीएचई का 70 हज़ार लीटर का टंकी चार महीने मे टुटा कोकराझार जिले मे जल जीवन मिशन के तहत जल रहे कई स्किमो का काम निन्म स्थारीय किये जाने का आरोप जानतेयो ने लगाया।

99 Views

कोकराझार, 17 जुलाई। जल जीवन मिशन के तहत देश के बिभिन्न प्रांतो के साथ साथ कोकराझार जिले मे भी घर घर पानी पहुंचाने के उदेश्य से करोड़ो करोड़ो रूपये के लागद मे पीएचई बिभाग का काम चल रहा है वही कोकराझार जिले के कई गांव मे घर तक पानी पहुंच चुका है वही पीएचई बिभाग ने कई पीएचई केन्द्रो को  समिति को सोप दिया है और समिति के परिचालना मे गांव के घरों मे पानी पहुंच रहा है। वही दूसरी और फकीराग्राम पीएचई मे एक करोड़ का टेंडर पास हुवा था जिसका काम ठेकेदार ने किया लेकिन काम जिस तरह से करना चाहिए था वैसा नहीं किये जाने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया है वही ठेकेदार ने पानी ठहराव के लिए जो 70 हज़ार लीटर का टंकी बनाया था वह टंकी चार से पांच महीने मे ही टूट गया और पानी बाहर गिरने लगा यह तो गरिमत है की फकीराग्राम पीएचई मे पहले से ही दुसरा मशीन है जो सीधे पानी गांव वालों को मिल रहा है। निम्न स्थारीय काम का नतीजा है की टंकी जबाद दे दिया है। भले ही ठेकेदार जल्द से जल्द नइ टंकी लेकर पुराने टंकी को बदल दे लेकिन यह यह  वाली बात की नइ टंकी कितना दिन चलता है।वही बिभाग करोड़ो करोड़ो रूपये भले ही जल जीवन मिशन के पीछे खर्चा कर रही है लेकिन पीएचई के अधिकारी और कर्मचारी और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी और ठेकेदार के मिली भगत के कारण निम्न स्थारीय काम कोकराझार जिले के कई स्किमो मे किये जाने का आरोप जनतायो ने लगाया है।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल