फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय कछार (कक्षा छठवीं) चयन प्रवेश परीक्षा 2023- 24 में उत्तीर्ण छात्रों का आज विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हुआ, 15 /4 /2024 से औपचारिक कक्षाओं का संचालन।

83 Views
प्रे.सं. कछार : जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल में कक्षा छठवीं की सत्र 2024 – 25 की कक्षाओं का औपचारिक संचालन प्रारंभ हुआ। आपको बता दें कि जिले भर से कक्षा छठवीं में प्रति वर्ष कुल 80 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। इस  वर्ष भी प्रवेश चयन परीक्षा कराई गई थी जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजी परीक्षण के बाद जिन्हें सफल पाया गया उनका प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया,  जिनके कक्षाओं का  औपचारिक संचालन 15 अप्रैल 2024 से हो गया है ।  जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने सफल अभ्यर्थियों का उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर खुद उपस्थित होकर स्वागत किया । प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने अभिभावकों को यकीन दिलवाया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कछार उनके बच्चों के सपनों को पूरा करने का एक श्रेष्ठ संस्था है और पूरी जिम्मेदारी के साथ आप सभी के अपेक्षाओं पर खरा उतारने का लगातार प्रयास कर रहा है। प्राचार्य जी के बातों से अभिभावक में आत्म विश्वास था और अपने बच्चों के सपनों एवम् उनके स्वर्णिम भविष्य के निर्माण लिए प्राचार्य जी को धन्यवाद दिया। आगे प्राचार्य जी अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्ययन की गरिमामई परंपरा रही है यहां पर अध्ययन करना एक गौरव की बात है और  सफलता निश्चित लगभग तय होती है। यह संस्थान भारत का एक ऐसा संस्थान है जो ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त आवास भोजन तथा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है हम संस्था की प्रतिबद्धता को कायम रखने के लिए संकल्पित हैं।  बच्चों में खुशी थी, तो वही  पहले से रह रहे  वरिष्ठ  विद्यार्थीयों ने आने वाले बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर पारंपरिक स्वगत किया पूरे नवोदय विद्यालय पैलापुल, कछार में आज जस्न का माहौल था। विद्यालय में सभी शिक्षक एवम् कर्मचारी मौजूद एवम् खुश दिखे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल