फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परिणाम से विद्यालय में जश्न का माहौल

165 Views

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल के विद्यार्थियों का
शत-प्रतिशत परिणाम से विद्यालय में जश्न का माहौल
प्रे.सं. शिलचर, २२ जुलाई : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने १२वीं और १०वीं के परिणाम कल दिनांक २२/७/२०२२ को सुबह १०:०० बजे घोषित कर दिया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल काछार के विद्यार्थियों का परिणाम शत
प्रतिशत रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा १२वीं एवं १०वी के छात्रों का परिणाम इस प्रकार है। कक्षा १२ विज्ञान वर्ग में संदीपन राय प्रथम स्थान, विशाल प्रसाद द्वितीय, तथा अरिंदम राय ने कला वर्ग से तृतीय स्थान हासिल किया
है।

कक्षा १२वीं कलावर्ग के परिणाम में एन एरिका देवी तथा सुवर्णा देवी प्रथम स्थान, अर्पिता द्वितीय तथा खुशी अहमद एवं स्नेहा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा में शाहबाज हुसैन बड़भुईया ने ९६.२ प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान तथा प्रियर्सन
फिजान ने ९६ प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान तथा लबीब महफूज मजुमदार ने ९४ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान
प्राप्त किया।

विद्यालय के बच्चों का परिणाम बताते प्राचार्य अब्दुल अजीज काफी उत्साहित हैं, शत-प्रतिश परिणाम से पूरे विद्यालय में जश्न का महौल है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल