फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल के कक्षा 12वीं के छात्रों का रॉयल नोबेल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी द्वारा किया गया कैरियर काउंसलिंग

127 Views

पैलापुल,कछार 4 दिसंबर 2023 :— रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल कछार के कक्षा 12वीं के विज्ञान एवं कला वर्ग के विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया गया ।  रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवहाटी के  एसोसिएट  प्रोफ़ेसर डॉ अमलान दास एवम् यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अंजलि सिन्हा का आचार्य श्री विश्वास कुमार ने  पारंपरिक स्वागत किया और जवाहर नवोदय विद्यालय  बच्चों से परिचय कराया। औपचारिक आरंभ की उपरांत  यूनिवर्सिटी से आए हुए काउंसलर ने रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में  मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने कैरियर के प्रति ज्यादा सजक रहने तथा जल्द से जल्द नौकरी को प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों को अपनाना चाहिए जिससे उनका समाजिक जीवन अच्छा हो सके । उन्होंने कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया । विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किया । डॉक्टर अमलान दास ने बायो केमिकल साइंस एक अच्छे कैरियर की गुंजाइश को बताया । इंदल में आवे काउंसलर रोने विद्यालय में आए हुए काउंसलर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की विद्यार्थियों का एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराया और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार ही वितरित किया । युनिवर्सिटी से आए हुए काउंसलरों ने  विद्यालय में स्थापित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया और बच्चों के रचनात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया । विद्यालय के बच्चे काउंसलर से  मिलकर काफी खुश दिखे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल