फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में मनाया गया “भारतीय भाषा उत्सव”

211 Views
आज दिनांक 11 दिसंबर 2023 को  “तमिल” महाकवि  सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन को भारतीय भाषा दिवस समारोह के रुप मनाया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय में यह उत्सव को पूरे 75 दिन से मनाया जा रहा है आज इस उत्सव का आखिरी दिन था जो हिंदी भाषा के लिए समर्पित था । भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध सभी २२ भाषाओं में प्रतिदिन प्रातः कालीन सभा में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग भाषाओं के लोकगीत एवं 10 वाक्य को दोहराने का कार्यक्रम चला गया । आज इस उत्सव का आखिरी दिन था, और हिंदी भाषा आज के दिन इस उत्सव का केंद्र बिंदु था। जवाहर नवोदय विद्यालय में आज प्रातः कालीन सभा से ही एक उत्सव का माहौल दिखा । प्रातः प्रभात फेरी विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई जिसमें एनसीसी कैडेट उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और देशभक्ति प्रेरक गीत बच्चों ने प्रभात फेरी में गए । पैलापुल चौराहे पर नेहरू जी के प्रतिमा के पास नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सुब्रमण्यम भारती के प्रिय गीत “वंदे मातरम” का पाठ किया। विशिष्ट प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने प्रातः कालीन सभा में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलन करके आज के उत्सव का उद्घाटन भी किया। उन्होंने अपने अपबोधन में भारत के सभी भाषाओं को महत्व देने की बात कही और आधुनिक भारत के निर्माण में क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी भाषा के विकास एवम् ज्यादा से ज्यादा उसके प्रयोग की सलाह दी । उन्होंने बताया कि आधुनिक भारत की संस्कृति एक विकसित सतदल के समान है , इसकी हर पंखुड़ियां महत्त्वपूर्ण है और इसकी सुंदरता को बढ़ाने वाले यहां की बहुरंगी भाषाएं हैं । उन ढेर सारी भाषाओं में हिंदी उस सतदल के हार की मध्य मणि है,जो भारत भारती होकर विराजती है।
प्राचार्य जी ने इस अवसर पर डॉ हरिवंश राय बच्चन की कविता “अग्निपथ” भी बच्चों को सुनाया और उसके भावार्थ से अवगत कराया। आज के पूरे साहित्यिक कार्यक्रम को नेतृत्व देने का काम हिंदी शिक्षक श्री विकास कुमार उपाध्याय ने किया । उन्होंने हिंदी , बांग्ला एवं मणिपुरी में बच्चों से भाषण प्रतियोगिताए कराई , काव्य पाठ कराया एवं नारा लेखन की प्रतियोगिता कराया । विशेष बात यह रही कि सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम परंपरागत तरीके से कराया गया बच्चों को अपनी परंपराओं से जुड़ कर   आनंद आया।  विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता विद्यार्थियों को सायंकालीन विशेष सभा में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किया गया आज पूरे दिन विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा सभी शिक्षक कर्मचारी काफी उत्साहित एवं प्रसन्न दिखे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल