फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापूल में उत्कृष्टता का प्रदर्शन: किया गया नॉन बोर्ड कक्षाओ के परीक्षा परिणामों की घोषणा ।

122 Views
लखीपुर ३१ मार्च : जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापूल ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को साकार किया है। इस संस्थान ने 31 मार्च 2024 को कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के परिणामों की घोषणा की। परीक्षा परिणाम घोषणा को एक समारोह के रूपमें मनाया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के अध्ययनरत सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री विश्वास कुमार  द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई ।  इस समारोह में प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जो  सत्र 2023 – 24 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया हैं।  पूरे सत्र में शैक्षणिक शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी क्रियो का भी आयोजन किया जाता है इस शैक्षणिक सत्र में कल 67 पाठ्य सहगामी क्रियो की गतिविधियों का आयोजन किया गया इन गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विभिन्न अंतर सदनात्मक प्रतियोगिताओं में विजेता सदन सदन प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया । इस वर्ष अरावली सदन प्रथम स्थान तथा उदयगिरि सदन द्वितीय स्थान पर रहे। आपको अवगत करा दे की जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न सदनों का अलग-अलग नाम है यहां चार सदन होते है बालक एवम् बालिका वर्ग के सदनों का नाम अरावली, नीलगिरी, उदयगिरि और शिवालिक के नाम से जाने जाते है। अलग-अलग सदनों के अलग-अलग प्रभारी होते हैं जिम रह रहे बच्चों के संपूर्ण सुरक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियों का दायित्व सदन प्रभारी के ऊपर होता है । समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों और परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया था। प्राचार्य  श्री विश्वास कुमार प्रथम द्वितीय  एवम् तृतीय तथा पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया तथा उनकेअभिभावकों को भी सम्मानित किया।  कक्षा छठवीं “ब” की  मोनिका नाथ को प्रथम स्थान, कक्षा छठवीं “अ”की अरबिना सिन्हा को द्वितीय स्थान, कक्षा छठवीं “अ ” की तनीशा नाथ को तृतीय स्थान मिला ।   कक्षा सातवी  “अ” के सादिया चौधरी को प्रथम स्थान,कक्षा सातवी “ब” के देवोज्योति दास को द्वितीया स्थान तथा कक्षा सातवी  “ब” के मलेंगांबा सिन्हा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा आठवीं”ब” की सीमा दास को प्रथम स्थान, आशीष दास को द्वितीया स्थान तथा जय दास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा नवीं “अ “के कृपेश दास प्रथम, अरूप दास द्वितीय तथा जुमना कवासर लस्कर को तृतीय स्थान मिला। ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग में नूर नेहर बेगम बरभुइया को प्रथम, रुचिका दास द्वितीय तथा संजय बनिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा ग्यारहवीं कला वर्ग की पोम्पी दास को प्रथम, ए अनुपमा देवी को द्वितीय तथा अंकिता दास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वही पूरे विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली कक्षा आठवीं की सीमा दास है । उक्त सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने ट्रॉफी,मेडल और पुरस्कार दे कर उनके अभिभावकों के साथ सम्मान वर्धन किया । पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । पुरस्कार वितरण के बाद प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में विद्यालय के आगामी शैक्षणिक योजनाओं के बारे में भी जानकारी अभिभावकों के साथ साझा किया जो विद्यार्थियों के कल्याण के लिए स्कूल में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी को साझा करते हुए बताया कि विद्यालय के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे स्कॉलरशिप कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं मेरा प्रयास रहेगा कि हमारे विद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियो का चयन हो इसे प्रतिभाशाली बच्चों को भारत में ही नहीं बल्कि जापान जैसे विकसित देश में उच्च गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कराने के लिए हम पुरा सहयोग अपने टीम के साथ तत्परता से दिलवाने के लिए प्रयास रत है । प्राचार्य जी अच्छे परिणाम आने का श्रेय सभी विषय अध्यापकों को दिया तथा उनके परिश्रम पूर्ण कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह समारोह निरंतर उत्कृष्टता की ओर हमें अग्रसर करता रहेगा, और विद्यालय के समृद्धि के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े कार्यकर्म को कराने में  कोई असुविधा न हो इस लिए विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर छत बनवाने की हमारी योजना है और अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि आगामी वर्षों में इसे विद्यालय हित में पूरा करा लिया जाएगा।  कुछ अभिभावकों ने बताया कि प्राचार्य श्री विश्वास कुमार जब से नवोदय विद्यालय में में आए हैं विद्यालय को एक नया दिशा दिया है उन्होंने पीटीसी बैठक में जो भी कहा था उसे पूरा करके दिखाया है, हमको इन पर पूरा विश्वास है। आज जैसा कार्यक्रम इस विद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है । आज जैसा पारदर्शी तरीके से परिणाम घोषित किया गया , आज से पहले कभी नही हुआ था ।  बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा किया है तथा विद्यालय को नई पहचान दी है। इस अवसर पर हिंदी शिक्षक विकाश कुमार उपाध्याय को हिंदी भाषा में श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रसस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल