फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल कछार के प्रातः कालीन सभा में पहुंचे सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एम डोलेन मैतेई : विद्यालय प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने किया स्वागत

56 Views

दिनांक 24 अप्रैल 2024 – को प्रातः सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एम  डोलेन मैतेई जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के शैक्षणिक व्यवस्था से प्रभावित हो कर प्रातः कालीन सभा को देखने की नियत से विद्यालय परिसर में आए। आप को बता दें कि श्री मैतेई वर्तमान में 129 सीआरपीएफ जोरहाट में तैनात है और आसाम सांसदी चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतू कछार में आए हुए हैं। प्राचार्य श्री विश्वास कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के शैक्षणिक प्रगति की लोकप्रियता को सुनकर प्रभावित हुए  थे । प्रात लगभग 7: 450 बजे असिस्टेंट कमांडेंट से एम डोलेन मैतेई जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आए प्राचार्य श्री विश्वास  कुमार ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और असिस्टेंट कमांडेंट को पारंपरिक आसानी गमछा एवं एवम् बांस से बने झांपी उपहार में दिया। प्राचार्य महोदय के निवेदन पर असिस्टेंट कमांडर ने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता केवल खुशी में है उन्होंने बच्चों प्रेरित करते हुए बताया कि जीवन मे ढेर सारी चुनौतियां हैं चुनौतियों से कभी घबराना नहीं है हर चुनौतियों का तथा मुश्किल परिस्थितियों का हौसले के साथ सामना करना है तथा खुश रहना है । उन्होंने आगे बताया कि वे विद्यालय में जाकर बच्चों से मिलने तथा उनसे बात करने में मुझे खुशी मिलती है इसलिए मैं जहां भी जाता हूं तो वहां की स्कूलों को जरूर देखने जाता हूं , लेकिन आप यकीन मानिए हमारे जीवन का यह पहला ऐसा विद्यालय है जहां पर इस ढंग का विद्यार्थियों में अनुशासन हमें देखने को मिला। मैं यहां की शैक्षणिक व्यवस्था  प्रशासन से प्रभावित से प्रभावित हूं । प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने असिस्टेंट कमांडर को विद्यालय में आने और बच्चों को मार्गदर्शन तथा प्रेरणा के दो शब्द बोलने के लिए आभार जताया । असिस्टेंट कमांडर ने विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में पंजीकृत  छात्रों से भी मुलाकात की और उन्हें विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय के 12वीं कलावर्ग के छात्र पप्पू दास एवं हजीरा बेगम ने एक  साक्षात्कार भी लिया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र तथा एनसीसी कैडेट भी मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल