नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अपने छात्रों के बीच खेल की भावना और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल कछार में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। विभिन्न प्रारूपों (कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन एवम् विज्ञान प्रदर्शनी) में होने वाला यह कार्यक्रम 28 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक तीन दिनों तक चलता रहेगा।
कार्यक्रम का संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में असम,मिजोरम और त्रिपुरा के पंद्रह (१५)जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुल दो सौ सत्तर (२७०) खिलाड़ियों तथा युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि श्री सुदीप नाथ सब डिवीजन ऑफिसर लखीपुर ने मशाल प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता की पारदर्शिता को बनाए रखने हेतु जिला खेल संगठन सिलचर के कोच एवम् प्रशिक्षकों को बुलाया गया है। प्रतिभागियों द्वारा लयबद्ध परेड तथा विभिन्न दलों के कप्तानों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । एसडीओ श्री सुदीप नाथ ने प्रतिभागियों को संबोधित किया । अपने संबोधन में उन्होंने स्कूल द्वारा प्रदान किए गए अवसरों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करने का सलाह बच्चों को दिया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बर्नाली चौधरी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट ने किया । स्कूल कप्तान पंपी दास ने कमांड देकर मार्चपास्ट का प्रारंभ कराया । श्रीमती रानीवाला देवी, श्रीमती पांचाली राय ,श्रीमती श्रीमती बानाश्री दास ,श्री अभिषेक कुमार सिंह श्री ऋषभ तिवारी, श्री पुलिंन नाथ, श्री देवाशीष सिन्हा, श्री अमृत करमाकर, श्री मृत्युंजय दासएवं विकास कुमार उपाध्याय एवं श्री सुनील कुमार सिंह (ई सी पी) तथा रामलोगन बिंद (ड्राइवर) मौजूद रहे।




















