फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल कछार में हो रहे संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का समापन

232 Views

 दिनांक 30 जुलाई 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल कछार में हो रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हो गया। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे असम मिजोरम त्रिपुरा के कुल 15 जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुल 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में खो-खो, बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस  खेलो में विजेता टीम को संभाग स्तरीय खेल के लिए चयनित किया जाएगा जवाहर नवोदय विद्यालय गोमती त्रिपुरा के 10 खिलाड़ियों का चयन ,सिपाहीजला त्रिपुरा के 8 खिलाड़ियों का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय ढलाई के 19 खिलाड़ियों का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय नॉर्थ त्रिपुरा के 10 खिलाड़ियों का चयन ,जवाहर नवोदय विद्यालय करीमगंज असम के 13 खिलाड़ियों का चयन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय हैलाकंदी असम के 11 खिलाड़ियों का चयन कबड्डी खो-खो एवं टेबल टेनिस में हुआ है।

वहीं दूसरी ओर चल रहे विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 7 विषयों 1.ट्रांसपोर्ट एंड इनोवेशन 2.हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट विद करंट इनोवेशन 3.इन्वायरमेंट कॉर्नर 4.एडवांसमेंट इन इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 5.मैथमेटिक्स फॉर अस 6.हेल्थ एंड क्लिनिनेश  एवम् 7.इको फ्रेंडली मटेरियल पर कुल 48 परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया इनमें से कुल 21 परियोजनाओं का प्रदर्शन संभाग स्तर पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है उक्त सभी विज्ञान प्रदर्शनी यों का सूक्ष्म निरीक्षण वाह्य परीक्षकों के द्वारा किया गया। परीक्षक गुरु चरण पीजी कॉलेज सिलचर, नेहरू पीजी कॉलेज पैलापूल, एनआईटी सिलचर से आए हुए थे।

कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने विजेता खिलाड़ियों एवं प्रदर्शनी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में सभी आगंतुकों तथा खेल प्रशिक्षकों का खेल को शांतिपूर्ण संपादित कराने पर बधाई दी और सभी युवा खिलाड़ियों तथा युवा वैज्ञानिकों को जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सभी के सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी साथ आग्रह किया कि जीवन में प्रतियोगिता के भावना को कम नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि आप सभी नव भारत के निर्माण में सराहनीय योगदान देंगे ऐसा मुझे विश्वास है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री विकास कुमार उपाध्याय प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ने दिया । इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल