आज जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल के 8 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ। विभिन्न अलग-अलग क्षेत्र के खेल प्रतियोगिताओं में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में होता है जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के कुल 50 छात्र/छात्राओं ने संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और इन्होंने अलग-अलग खेलो कुश्ती , शतरंज, फुटबॉल, कबड्डी खो- खो, बैडमिंटन ,टेबल टेनिस ,योग बास्केटबॉल ,क्रिकेट जैसे खेलों में प्रतिभा किया। जिनमें से 33 विद्यार्थियों का चयन क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद में हुआ । क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय बरपेटा, जवाहर नवोदय विद्यालय डीफू, जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव ,जवाहर नवोदय विद्यालय बंगाई गांव ,जवाहर नवोदय विद्यालय सोनितपुर में किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जमाना लश्कर (शतरंज )अजंता दास (कुश्ती) रिपन दास (कबड्डी ) हमीदा नूर (बैडमिंटन ) रिंपी दास (कबड्डी )कैनेथ मार( टेबल टेनिस )अभय शंकर देव एवं अरशद आलम (क्रिकेट ) में चयनित हुए।
उक्त सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने उनकी इस उपलब्धि बधाई दी और उनमें स्वास्थ्य प्रतियोगिता की भावना के विकास हेतु हर संभव अवसर सृजित करने का विद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया । प्राचार्य जी ने श्रीमती ज्योति देवी को इस उपलब्धि का श्रेय दिया और श्रीमती ज्योति देवी के संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कुशलता पूर्वक नेतृत्व करने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।