तिनसुकिया, प्रेरणा भारती 6 अक्टूबर- तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल की बैठक की अध्यक्षता में आज तिनसुकिया जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आयुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में निर्माणाधीन कई जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक जल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण को पूरा करने में आने वाली कठिनाइयों और इस संबंध में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य-तकनीकी विभाग की अतिरिक्त जिला आयुक्त श्रीमती लीना कुमारी पावे,सदिया महकमा के महकमाधिपति मानस ज्योति नाथ,निर्वाचन अधिकारी कंकण ज्योति सैकिया सहित लोक स्वस्थ तकनीकी विभाग,पंचायत, ग्राम विकाश विभाग,लोकनिर्माण विभाग तथा विधुत विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 6, 2023
- 11:03 pm
- No Comments
जिला आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
Share this post: