प्रेरणा भारती, शिलचर, 25 जून:
काछार जिला प्रशासन द्वारा 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला सांस्कृतिक विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (बराक उपत्यका क्षेत्रीय कार्यालय) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक जनजागरूकता रैली और डॉक्युमेंट्री फिल्म का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम को काछार के उपायुक्त श्री मृदुल यादव, आईएएस द्वारा जिला आयुक्त कार्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। यह रैली शिलचर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और आम नागरिकों के बीच लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा का संदेश फैलाया। अंत में रैली जिला प्रशासनिक भवन में समाप्त हुई।
इसके बाद, जिला आयुक्त कार्यालय के पुराने सभागार में “इंडिया – द मदर ऑफ डेमोक्रेसी” नामक एक प्रामाणिक डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास और संविधान की गौरवशाली विरासत को दर्शाया, जिसने उपस्थित दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्री हेमांग नवीस, एसीएस, सहायक आयुक्त एवं सूचना और जनसंपर्क विभाग, बराक उपत्यका क्षेत्रीय कार्यालय की प्रभारी उप-संचालिका श्रीमती दीपा दास, एसीएस, तथा सहायक आयुक्त एवं बाल विकास और संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजलि कुमारी, एसीएस समेत जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से काछार जिला प्रशासन ने एक बार फिर संविधान की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और नागरिकों में लोकतंत्र व संविधान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
यह जानकारी शिलचर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।





















