367 Views
हेलाकांडी जिला विकास अधिकारी रंजीत कुमार लश्कर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी के साथ बदरपुर अंतर्गत कालीनगर नदी तट बांध का निरीक्षण किया तथा संतोष व्यक्त करते हुए आदेश दिया कि नियत समय में काम पूरा किया जाना चाहिए.
मंत्री परिमल शुक्ल बैद्य ने नवंबर 2020 में 670 मीटर लंबे तट बांध का शिलान्यास किया था जो 9.73 करोड़ की लागत से तैयार होगा.मानक स्तर की सामग्री उपयोग करने तथा वर्षाकाल से पहले काम खत्म करने का निर्देश ठेकेदार को दिया.