फॉलो करें

जीआरए की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

45 Views

गुवाहाटी 2 मई। महानगर के एक होटल में गुवाहाटी रियल्टर्स एसोसिएशन (जीआरए) की छठी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा में जीआरए के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग हेतु सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व सचिव सचिन अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में सत्र 2023-25 के लिए नए अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से विकास गोयनका को चुना गया।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री गोयनका ने सबसे पहले सभी के सदस्यों के प्रति आभार व करते हुए कहा कि उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में संजय गुप्ता व पंकज महेश्वरी, सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष पवित्र डेका सहित कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल किया है। मालूम होगी श्री गोयनका के अथक प्रयासों के चलते गत 1 वर्ष में संस्था की सदस्यता 35 से बढ़कर 54 तक पहुंच चुकी है। श्री गोयनका ने कहा कि उनका मुख्य कार्य से पूर्वोत्तर के रियल स्टेट से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़ने के अलावा उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इसके अलावा संगठन की ओर से समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने जैसे मानव सेवा कार्य में भी अपना योगदान करना प्रमुख है।

उन्होंने आशा जताई कि सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन को वे अपने कार्यकाल के दौरान नई ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब होंगे। उल्लेखनीय है कि जीआरए का गठन 6 वर्ष पूर्व हुआ था। संगठन के गठन के पीछे रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े विभिन्न समस्याओं का निवारण, सूचनाओं का आदान प्रदान तथा उद्योग को पूर्ण पारदर्शिता लाने के लिए किया गया था। 

इसके अलावा अध्यक्ष श्री गोयनका ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सदस्यता वृद्धि को बढ़ाने और ब्रोकरेज फीस के नुकसान को कम करने के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने की दिशा में होगा। वे ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लागू करना चाहते है जो क्लाइंट सर्विसिंग में सुधार करेगा और कुशल और प्रशिक्षित कर्मचारी तैयार करेगा। इसके अलावा जीआरए अधिक नेटवर्किंग कार्यक्रम आयोजित करेगा और अधिक सदस्यों को नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स (एनएआर) इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उनका मानना ​​है कि यह बढ़ी हुई दृश्यता संगठन और रियल एस्टेट उद्योग के सभी रियाल्टारों के लिए बेहद मददगार साबित होगी। समाज की सेवा के लिए रोजगार सृजन और सीएसआर गतिविधियां गुवाहाटी रियल्टर्स एसोसिएशन की सर्वोच्च प्राथमिकता होंगी।

संगठन में रियल एस्टेट से जुड़े पूर्ण रिलेटर्स, प्रॉपर्टी डीलर, रियल एस्टेट एजेंट तथा इससे जुड़े हुए सभी तरह के व्यवसाय जीआरए सदस्य के रूप में शामिल हो सकते हैं। संस्था से जुड़े सभी रिलेटर्स ‘रेरा’ द्वारा स्वीकृति प्राप्त है। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष महेश मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। आज की साधारण सभा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष गोयनका ने नेटिव ट्री, नेक्सिया डेवलपर्स, मार्को पोलो (मेन्स वेयर) सहित सभी सदस्यों से मिले सहयोग हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल