फॉलो करें

जीतेंद्र की फिल्म का वो गाना, जिसको सुनते ही सिसक जाती थीं जवान लड़कियां, 90% लोग नहीं जिसका मतलब

12 Views

 

कुछ गाने सच में इतने इमोशनल होते हैं कि सुनने वाले की आंखों में आंसू के साथ रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस गाने को साथ भी ऐसा ही है. लता दी ने सुरेश वाडकर के साथ एक गाना गाया, जिसको शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में यूं तो हर सिचुएशन पर गानें है. तीज-त्योहार हो या शादी ब्याह. गाने नए हो या पुराने एक बार अगर लोगों के मुंह पर चढ़ गए तो यकीन मानिए मतलब पता हो या ना हो, आप उन्हें गाहे-बगाहे गुनगुनाते ही रहेंगे. ऐसी ही एक गाना 41 साल पहले आया था. फिल्म में नजर आए थे जीतेंद्र, राज बब्बर, रीना रॉय और परवीन बॉबी. इस गाने के जिसने भी सुना वो तो भावुक हुआ ही. लेकिन जवान लड़कियां इस गाने को सुनते ही सिसक जाती थीं. लेकिन, 90 प्रतिशत लोग इस गाने के मतलब को नहीं समझते.

 

लता मंगेशकर की आवाज से सजा, ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम है ‘अर्पण’. इस फिल्म के लिए लता मंगेशकर ने वो गाना गाया, जिसको सुनने के बाद यकीनन आंखों नम हो जाएगी. लता दी ने सुरेश वाडकर के साथ एक गाना गाया, जिसको शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा. गाने के बोल हैं-‘असा हुण टुर जाणा ए…’

 

आनंद बक्शी ने इस गाने को दिल का गहराइयों से लिखा और उस गानों ने हर सुनने वाली की आंखों में आंसू ला दिए. इस गाने के संगीतकार थे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल. इस गाने को हिंदी और पंजाबी भाषा में मिलकर गाया गया था. क्या आप इस गाने के मतलब को जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं…

 

कुछ लोगों ने इसे अपनी बेटी की विदाई गीत से जोड़ा तो किसी कि आंखे इसलिए भी नम हुई कि वो एक दिन अपने छोटी सी बिटियां को भी ऐसे ही विदा करेगा. गाने के बोल है-‘लिखने वाले ने लिख डाले, लिखने वाले ने लिख डाले, मिलने के साथ विछोड़े, अस्सा हूण दूर जाणा ए, दिन रह गए थोड़े’

 

गाने का मतलब बड़ा मार्मिक है. दरअसल, एक बेटी अपने बाबुल से अपनी भावनाओं का वर्णन करती है. गीत का लोकप्रिय हिस्सा जो एक बेटी कह रही है कि ‘लिखने वाले ने लिख डाले, अस्सा हूण दूर जाणा ए दिन रह गए थोड़े’.

 

‘मेरे साथ यह कैसी विडंबना है कि लिखने वाले ने लिख डाले मिलने के साथ विछोड़े मतलब एक माता-पिता और बेटी का मिलना यानी उनके घर पैदा होना लिखने वाले ने लिख दिया लेकिन साथ में लिखने वाले ने ये भी लिख दिया कि इन्हें बिछड़ना भी होगा, एक उम्र आने पर. इस तरह से यहां से चले जाना है क्योंकि अब बहुत कम वक्त बचा है.’

 

गाने की एक और लाइन है, जिसमें परवीन बॉबी भावुक होती दिखाई दे रही हैं और कहते हैं. ‘याद न आना, भूल न जाना’. यानी वो कहती है मुझे बाबुल तुम मुझे याद ना आना क्योंकि आपको याद कर कर के मुझे रोना आएगा और साथ ही कहती है भूल न जाना, यानी ऐसी भी मत करना कि अपनी बेटी को भूल भी मत जाना.

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल