फॉलो करें

जीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल ने पदभार ग्रहण किया

179 Views
दिनांक 21 अगस्त, 2025 को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में डॉ सीमा पटेल ने प्रधानाचार्य के पद पर योगदान दिया। डॉ पटेल का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ा कर किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी ने डॉ सीमा पटेल का अभिनंदन करते हुए कॉलेज की ओर से आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में कॉलेज शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता एवं सफलता के नये प्रतिमान गढ़ेगा। नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी ने डॉ पटेल को कॉलेज द्वारा नैक मान्यता के लिए की जा रही बहुआयामी तैयारियों से अवगत कराया। वहीं प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, फैकल्टीज एवं शिक्षेकतर कर्मियों से संक्षिप्त परिचय लेते हुए यह आशा जतायी कि कॉलेज की बेहतरी के लिए एवं छात्राओं के हितार्थ सभी लोग अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुरूप एक टीम की तरह योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि हथेली की सभी उंगलियां समान नहीं होतीं, किंतु जब वे एक साथ होती हैं, तो बड़े से बड़ा काम कर लेती हैं। डॉ सीमा पटेल ने कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति एवं शैक्षणिक व सहशैक्षणिक वातावरण को बेहतर करने के लिए मिलजुलकर हर संभव प्रयत्न करने की बात कही। उन्होंने समस्याओं का हल ढूंढने की प्रवृत्ति को श्रेष्ठ तथा सर्वोचित ठहराया।
कॉलेज की जन संपर्क पदाधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ पटेल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की अंगीभूत इकाई सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज, भभुआ में इतिहास विभाग की असोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने वहाँ 05 सितंबर, 1997 से 21 अगस्त, 2025 तक योगदान दिया। डॉ पटेल कॉलेज में एनएसएस पदाधिकारी, नैक समन्वयक एवं इंडियन नॉलेज सिस्टम की ट्रेनर के रूप में भी योगदान दे चुकी हैं। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की अंगीभूत इकाई राज नारायण कॉलेज, पंडौल में 21 नवंबर, 1996 को इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था। नये प्रधानाचार्य के आने से कॉलेज के सभी स्टॉफ मेंबर्स काफी उत्साहित, प्रसन्न एवं आशान्वित नज़र आये।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल