फॉलो करें

जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का हुआ आयोजन

159 Views
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के सार्थक जीवन, महान व्यक्तित्व तथा कार्यों से प्रेरणा लेने कहा। तत्पश्चात बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी सहित उपस्थित सभी स्वयंसेवकों, कैडेटों एवं छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से प्राप्त निर्देशानुसार नासिक महाराष्ट्र में मनाये जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2024 के उद्घाटन समारोह के सीधे प्रसारण को एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडटों एवं सभी छात्राओं के लिए प्रसारित किया गया। छात्राओं ने महोत्सव में विभिन्न राज्यों से प्रस्तुत विभिन्न मनोहारी झांकियों का लुत्फ उठाया। साथ ही, भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र के युवाओं के नाम संदेश भरे संबोधन का भी लाभ उठाया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि भारत सरकार से मिले निर्देशों का अनुकरण करते हुए गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में भी 12 से 16 जनवरी, 2024 तक राष्ट्रीय युवा उत्सव मनाया जाना है, जिसके तहत छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी। सभी आयोजनों के फोटोज माई भारत पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल