166 Views
गया, 31 जनवरी: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ की उपस्थिति में जीबीएम कॉलेज में वर्ष 1981 से अब तक 43 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सतत सेवा दे चुके शिक्षकेतर कर्मी सुधीर कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य, सभी प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने श्री सुधीर को पुष्पगुच्छ, शॉल तथा भावपूर्ण भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त कर्मी सुधीर कुमार की कॉलेज के प्रति निष्ठा की तारीफ करते हुए उत्तम स्वास्थ्य और सुखी भविष्य की कामना की। सुधीर कुमार ने नम आँखों से पूरे महाविद्यालय परिवार से प्राप्त स्नेह, सम्मान, सहयोग और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक कृतज्ञता जतायी। रुंधे गले से उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज की बहुत याद आयेगी। सम्मान-सह-विदाई समारोह में बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ प्यारे माँझी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, शिक्षकेतर कर्मियों में रूही खातून, रेणु सिंह, अजय कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार, संजू कुमार, चिंता देवी, राजेश कुमार, महेंद्र प्रताप आदि उपस्थित थे।