98 Views
नगांव (असम), 10 मई. नगांव जिले के सामागुड़ी इलाके से पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सामागुड़ी केसोनाईबाली इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान जुआ खेलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कृष्ण कमल दास, बिश्व बर्मन, समीरण वैद्य, परिमल दास और सजल बनिक के रूप में की गई है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, नगद आठ हजार रुपए के अलावा कई बंडल ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस इस संबंध गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।