फॉलो करें

जेसीआई जोन 25 की जोट्स-2021 प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

373 Views

गुवाहाटी 15 मार्च। जेसीआई इण्डिया के जोन 25 की एक दिवसीय जोन आफिसर्स ट्रेनिंग सेमिनार ‘जोट्स-2021’ प्रशिक्षण कार्यशाला जेसीआई गुवाहाटी क्वींस के आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पादित हुयी। जोट्स के पायलेट ट्रैनर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनीष खाटुवाला ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुये सभी पदाधिकारियों को पद की मर्यादा, दायित्व निर्वहन, नैतिकता, आचार- विचार – व्यवहार, सम्मान व पोटोकोल पर बङी बारीकी से प्रशिक्षण देते हुये पदाधिकारियों की जिज्ञासाओं को शान्त किया। इस कार्यशाला के एक सत्र का विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्तर्राष्ट्रीय ट्रैनर संतोष कुमार ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुये सफल नैतृत्व कर्ता के गुण व दोष पर व्यख्यान रखा। इस कार्य में सभी मण्डलिय पदाधिकारियों ने अंश ग्रहण किया।

इससे पूर्व जोट्स प्रशिक्षण कार्यशाला का सभापतित्व करते हुये जोन उपाध्यक्ष (प्रबंधन) रूचि भजनका ने अन्तर्राष्ट्रीय मानक अनुरूप मंच व्यवस्थित कर समय प्रबंधन करते हुये उदाहरण प्रस्तुत किया। आतिथ्य शाखा अध्यक्ष सुमन अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथियों मण्डल पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया। जोन अध्यक्ष जेसी अंकुर झुनझुनवाला एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार, पायलट ट्रैनर मनीष खाटुवाला व वरिष्ठ पदाधिकारीऔ ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया। उदघाटन सत्र में गणमान्य उपस्थिति में विशिष्ट अतिथियों के साथ जोन अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला, जोन उपाध्यक्ष दीपक भजनका व सुभम अग्रवाल, पूर्व जोन अध्यक्ष जेसी रश्मि खाटुवाला, जोन सलाहकार रमेश कुमार चाण्डक व प्रदीप पिल्लैई सहित मण्डल के सभी पदाधिकारि उपस्थित थे।

8 घण्टे अवधि वाली इस कार्यशाला का समापन समारोह नजदीक के संभागार में चल रहै लोट्स-2021 प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ संयुक्त रूप से सम्पादित हुआ। जहाँ सभी वरिष्ठ एवं विशिष्ट जनों का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले सदस्यों में दोनो कार्यशालाऔ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने गुरू दक्षिणा के रूप में अपने उद्दगार में इन कार्यशालाऔ के महत्वपूर्ण बिन्दुऔ का उल्लेख करते हुये मस्तिष्क पर पङी गर्द को सफा करने तथा आँखे खोलने की संज्ञा देते हुये प्रशिक्षक संतोष कुमार, मनीष खाटुवाला, प्रेरणा झुनझुनवाला एवं नम्रता जालान का साधुवाद व्यक्त किया तथा आतिथ्य शाखा तथा कार्यक्रम की संयोजकद्वय मीनाक्षी मिमाणी एवं ललिता धनावत को सुंदर व व्यवस्थित आतिथ्य के लिये विशेष धन्यवाद प्रगट किया। उपस्थित पदाधिकारियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये जेसीआई क्वीन्स की मेन्टर एवं संस्थापक अध्यक्ष निशा अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष सुमन अग्रवाल एवं उनकी टीम का विशेष धन्यवाद दिया। आतिथ्य शाखा की और से निशा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सामुहिक राष्ट्रीय गान के पश्चात कार्यशाला पूर्ण हुयी।

ये प्रेस विज्ञप्ति जैसीआई इण्डिया जोन 25 की जन सम्पर्क अधिकारी जेसी पुजा गोयनका द्वारा सर्व साधारण की जानकारी हेतु प्रेषित।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल