फॉलो करें

जेसीआई बरपेटा रोड की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

113 Views
जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया के हाथ में 2022 की कमान’
बरपेटा रोड 19 नवम्बर: जेसीआई बरपेटा रोड की वार्षिक साधारण सभा में वर्षभर के लेखा-जोखा की प्रस्तुति एवं नये सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव अथवा चयन के उद्देश्य से आहुत पारम्परिक वार्षिक साधारण सभा विधिवत् रूप से सम्पादित हुयी। बैठक का सभापतित्व करते हुये जेसी कृति अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। मंचासीन निर्वतमान अध्यक्ष एवं मण्डल निदेशक ( ग्रोथ एंड डेवलपमेंट) जेसी ममता बांठिया एवं मण्डल समन्वय (जी एंड डी एंड रिटेनशन) जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया का फूलाम गमछा द्वारा सम्मान किया गया। सचिव जेसी स्वाति पटवारी ने सचिव प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष जेसी प्रीती धिरासरिया ने वर्ष भर के लेखा-जोखा की प्रस्तुति की। नए सत्र की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मंच संचालन समिति को सौपा गया। सत्र 2022 के चुनाव बहुत ही सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से चुनाव संचालन समिति की चेयरपर्सन निवर्तमान अध्यक्ष जेसी ममता बांठिया के निरक्षण में संपादित हुयें। आगामी सत्र की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिये जेसी रितु सुरेखा धीरासरिया, सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया, कोषाध्यक्ष जेसी गिरधारी सराफ मनोनीत हुए। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष(प्रबंधन) जेसी मुस्कान जैन, उपाध्यक्ष (कार्यक्रम) जेसी स्वीटी सराफ, उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) जेसी प्रीति धीरासरीया, उपाध्यक्ष (व्यवसाय) जेसी सुमित खेमका, उपाध्यक्ष (ग्रोथ एंड डेवलपमेंट) जेसी स्नेहा खेमका एवं निदेशक में जेसी पंकज झुनझुनवाला, जेसी सुमीत धीरासरीया, जेसी निशा पटवारी, जेसी अतुल तुलस्यान और जेसी साक्षी जैन निर्वाचित होने की घोषणा के बाद जेसी ममता बांठिया ने सदन को संबोधित करते हुए जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा पूरे मण्डल में अलग एवं विशिष्ट पहचान बनाने पर खुशी जाहिर करते हुये इसे बङी उपलब्धि बताया तथा गौरव बढाने की संज्ञा से नवाजा। उन्होंने नवीन चयनित कार्यकारिणी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा “क्षमता बढ़ती रहे, ऐसा करो प्रयास। मिले भले प्रतिकूलता, होना नहीं हताश। उन्होंने नए निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी एवं शुभैच्छा देते हुये “बरगद की छांव में करते सब विश्राम बरगदवत सुविशाल बन, साधो सबके काम” यही हमारे जेसी परिवार की पहचान बने की आशा जताई। चुनाव संचालन समिति द्वारा मंच पुन: जेसीआई अध्यक्ष को सौपने के पश्चात अध्यक्ष जेसी कृति अग्रवाल, सचिव जेसी स्वाति पटवारी एवं कोषाध्यक्ष जेसी प्रीति धीरासरीया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया, सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया एवं कोषाध्यक्ष जेसी गिरधारी सराफ का फूलम गमछा द्वारा सम्मानित किया। जेसीआई बरपेटा रोड की नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया ने अपने सम्बोधन में ‘बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते’ इसीलिए आगामी कार्यकाल में पूरी मेहनत करते हुए सभी के सहयोग से जेसीआई बरपेटा रोड कुछ और नये आयाम हासिल करें इसके लिये प्रतिबद्धता जतायी तथा आह्वान करते हुये सफलता एक दिन में नहीं मिलती, किंतु दृढ़ परिश्रम किया जाए तो एक दिन जरूर मिल जाती है, पर अपनी बात रखते हुये, सभी के सहयोग की कामना की।
   अंत में नव निर्वाचित सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी जेसीआई के जनसंपर्क अधिकारी  द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल