73 Views
जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) बरपेटा रोड ने राष्ट्रीय सड़क सप्ताह के तहत स्थानीय ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कोविड-१९ के इस संक्रमण काल में वे दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अपने परिवार और बच्चों की परवाह न करते हुए समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन कर रहे हैं। इस कार्य के लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरिया, उपाध्यक्ष प्रोग्राम जेसी स्वीटी सराफ, निर्देशक जेसी सुमीत धीरासरिया एवं सलाहकार जेसी पिंकी सर्राफ ने सिमलागुडी हाइवे पर जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा निर्मित ट्रेफिक पुलिस प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों का फूलाम गमछा द्वारा सम्मानित किया एवं उपहार स्वरूप मिठाईयाँ भेंट की । जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा ट्रेफिक पुलिस प्वाइंट मरम्मत एवं रंग रोंगन का कार्य भी सम्पादित किया। सभी अधिकारियों ने जेसीआई बरपेटा रोड के इस कार्य के लिए संस्था की सराहना की। जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरिया ने उपस्थिति जनसमूह को वाहन चलाते समय ट्रेफिक नियमों का पालन करने, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग तथा फुटपाथ को पैदल यात्रियों के लिए खाली रखने का अनुरोध किया। जेसीआई के सैल्यूट द सायलेंट वर्कर अभियान के अंतर्गत समाज में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मी व पदाधिकारियों का समय समय पर अभिनंदन एवं सम्मान करते हैं, जिनके बिना हम सुरक्षित समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते । जिनके कार्यों को उनका कर्तव्य समझकर हम अनदेखा करते चले आये हैं और वे बिना किसी सम्मान की चाह के अपना कर्तव्य करते चले आ रहे हैं।
यह प्रेस विज्ञप्ति जेसीआई बरपेटा के सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया द्वारा सर्व साधारण की जानकारी हेतु प्रेषित की गई।