88 Views
1 June – पीरियड्स के दौरान साफ सफाई की जागरूकता को लेकर जेसीआई बरपेटा रोड ने अंतरराष्ट्रीय मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया। जेसीआई बरपेटा रोड ने मासिक धर्म की स्वच्छता अभियान से जुड़े जेसीआई इंडिया की स्थाई परियोजना प्रयास को बड़े ही असरदार तथा बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया। जेसीआई बरपेटा रोड ने प्रयास परियोजना के अंतर्गत २२मई से २८ मई तक मासिक धर्म के प्रति जागरूकता तथा अंधविश्वास को लेकर कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। जेसीआई बरपेटा रोड की महिला सदस्यों ने २२ मई को अपने घर तथा आसपास की जरूरतमंद लड़कियों तथा महिलाओं को सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया और उन्हें समझाया कि कैसे इस दौरान स्वच्छता बनाए रखें और खुद को साफ रखें। इस अवसर पर २३ मई को महिला सदस्यों ने सेनेटरी नैपकिन के साथ सेल्फी ली और बताया कि हमें महिला होने पर शर्म नहीं बल्कि गर्व होना चाहिए। जेसीआई बरपेटा रोड ने २४ मई को पीरियड से संबंधित एक कविता का आयोजन किया। जिसमें सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया और उस कविता के दौरान यह बताया गया कि “पीरियड्स”क्या सोचता होगा अगर वह कह सकता और उस कविता का शीर्षक दिया “हां मैं पीरियड्स हूं”। २६ मई को जेसीआई की महिला सदस्यों ने मासिक धर्म की स्वच्छता और अवधि पर नारे लिखे और इस प्रोग्राम का नाम दिया “खून मेरा साफ है”। २८ मई को जेसीआई बरपेटा रोड ने पीरियड्स से संबंधित एक टॉक शो का भी आयोजन किया जिसका नाम था “खुशियों की उड़ान”। इस सत्र में सभी आयु समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इस टॉक शो में गुवाहाटी की काउंसलर जेसी पूजा जैन ने बताया कि कैसे हम पीरियड्स में खुश रह सकते है तथा लड़कियों और महिलाओं के साथ पीरियड्स के दौरान हो रही समस्या का समाधान के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोगिता जेसी प्रीति धिरासरीया एवं वीपी प्रोग्राम जेसी रेखा अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा जैसी कृती अग्रवाल ने प्रयास के सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर खुशी जताई तथा इसको सफल बनाने के लिए जेसीआई बरपेटा रोड के सभी सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद दिया।Bhaskar Majhi BPRD