67 Views
कोकराझार, 3 मार्च। जैन आचार्य महा सामनजी सुशीष्य मुनि श्री प्रशांत कुमार जी और मुनि श्री कमल कुमार जी गत कल असम मे प्रवेश किये ओर आज वे कोकराझार जिले के गोसाईगाँव स्थित जितमल मालु के घर मे आकर उपस्थित हुवे। अहिंसा परमो धर्म मूल मंत्र को लेकर समग्र बिटिआर और समग्र असम मे शांति समृद्धि और भाईचारा स्थापन को लेकर एक अहिंसा यात्रा निकाले है पिछले महीने सिलीगुड़ी से सुरु हुवा हैँ ओर यह अहिंसा यात्रा निकला हैँ जो की गुवाहाटी मे जाकर सम्पूर्णन होगा और आज जैन मुनि प्रशांतो मुनि से धार्मिक लाभ के स्वार्थ को लेकर असम सरकार के केबिनेट मंत्री उर्खा गोरा ब्रम्हो नें उनसे मुलाक़ात किये। साथ हि एक धार्मिक आलोचना मे भी शामिल हुवे। इस धार्मिक आलोचना में जीतमाल मालु ओर इनके पिता मांगीलाल मालु साथ ही रमेश जैन के साथ ही जैन समाज के लोग उयस्थित थे।