133 Views
जैन भवन में आज तेरापंथ संघ के नवें आचार्य गणाधिपति श्री तुलसी की 108 वीं जन्म जयंती साध्वी संगीत श्री महाराज ठाणा चार के सानिध्य में मनाई गई. आचार्य तुलसी तेरापंथ के तेजस्वी ओजस्वी एवं यशस्वी आचार्य थे.आपने संघ को अनेक अवदानों से शिखरों चढाया. अणुव्रत जैसा महान आयाम देकर सबका जीवन आदर्श मय बनाने का उपक्रम दिया.अणुव्रत एक ऐसा आयाम है जो भीतर के अंधकार को हटाकर प्रकाश की लौ जगाने का महान साधन है.
साध्वी संगीत श्री महाराज ने आचार्य तुलसी द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने मनोभाव प्रकट किए.
तीनों साध्वियों ने गितिका के द्वारा अपने भाव अभिव्यक्त किए.तेरापंथ सभा की तरफ से पुनमचंद मालू महिला मंडल की तरफ से बिजय श्री गंग एवं रतनी देवी सुराणा एवं तेरापंथ युवा परिषद की ओर से अध्यक्ष पंकज नाहर ने अपने संबोधन में आचार्य तुलसी को नमन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए.