380 Views
बरपेटा रोड २६ सितंबर : अभातेयुप निर्देशित सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद बरपेटा रोड द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कुल ५ जनों का सामूहिक जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से मनाया गया। सर्व प्रथम स्वास्तिक बनाकर व नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण द्वारा मंगल भावना पत्रक की स्थापना की गई। ह्रि संस्कारक अनिल जी बैंगानी ने मंत्रोच्चारण के साथ सभी को तिलक लगाकर व सभी के हाथ पर मोली बांधकर सामूहिक जन्मोत्सव के कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया। सभी को तेयुप बरपेटा रोड द्वारा बधाई पत्र, मंगल भावना पत्रक एवं उपहार दिये गए। तत्पश्चात वर्ष २०२० एवं २०२१ के मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन में ७५% या उसके ऊपर प्राप्त किए एवं विशेष कोर्स में जैसे C.A., C.S., ENGINEERING, MBA, DOCTOR इत्यादि की उपलब्धी प्राप्त की हो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बरपेटा रोड तेयुप के अध्यक्ष संजय श्यामसुखा, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज बांठिया, कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द बेगवानी, मुदित चोरड़िया, सोहन भंसाली, विनीत भंसाली, एवं अन्य सदस्य तथा सभा के संरक्षक श्रीमान रेंवतमल जी बैंगानी, सभा के अध्यक्ष दीपक बैंगानी, निवर्तमान अध्यक्ष रिधकरण जी बोथरा, शुभकरण बोथरा, इंदररचंद बांठिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शशि देवी बोथरा ,मंत्री श्रीमती मधु देवी सेठिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।