फॉलो करें

जैन समिति ने भारत भ्रमण करने वाले कृष्ण नायक का स्वागत किया

106 Views

योगा और पर्यावरण पर जागरुकता हेतू पद यात्रा द्वारा भारत भ्रमण कर रहे मैसूर (कर्नाटक) के श्री कृष्णा नायक का  दिनांक 13/12/2023 को जैन भवन,सिलचर में जैन समिति द्वारा स्वागत किया गया। जैन समिति के अध्यक्ष श्री मुल चन्द जी बैद की अनुपस्थिति में जैन समिति के उपाध्यक्ष व समाज सेवी श्री जय कुमार जी बरङिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण के साथ हुई। जैन समिति के मंत्री विजय कुमार सांड ने सभा का संचालन करते हुए श्री कृष्णा नायक का परिचय देते हुए बताया कि 16/10/22 मैसूर से पद यात्रा प्रारम्भ करते हुए, 14 राज्यों व नेपाल, भूटान सहित कुल
9000 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए सिलचर पहुंचे हैं।श्री जय कुमार जी बरङिया ने शाॅल ओढ़ाकर श्री कृष्णा नायक का स्वागत किया।तत्पश्चात श्री कृष्णा नायक ने अपने विचारों से सभा को अवगत कराया व योग,ध्यान प्राणायाम,सुर्य नमस्कार व पर्यावरण पर अपना वक्तव्य रखा। अंत में सभा के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल