285 Views
प्रे .सं.लखीपुर २७ जनवरी: बिन्नाकांदी घाट स्थित जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरे उत्साह और मर्यादा के साथ समग्र देश के साथ ७५ वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सुबह आठ बजे विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। फिर बंदे मातरम, भारत माता की जय आदि के नारों से सम्पूर्ण विद्यालय गुंज उठा, तत्पश्चात अध्यापक सुधीर कुर्मी के साथ उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल, विन्नाकांदी क्लास्टर के सी आर सी सी मुजीबुर रहमान, अध्यापक रामनाथ ग्वाला, जौहर दास, दिलावर हुसैन, सेनाबी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।