60 Views
प्रे.सं.लखीपुर 15, दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विन्नाकांदी स्थित जोगाई मथुरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में चार दिवसीय खेल समारोह का आयोजन किया गया। असम के विभागीय शिक्षक वर्ष के अनुसार संपूर्ण असम के विभिन्न स्कूलों के अनुरूप जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी विद्यालय में 11 दिसंबर से 14 दिसंबर 23 इं तक विभिन्न प्रतिस्पर्धी खेल समारोह आयोजित किया गया है। जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी स्कूल का दो आंगन परिसरों में से, पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक का प्रतियोगिता निम्न प्राथमिक विद्यालय और कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक का प्रतियोगिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आंगन में आयोजित किया गया। इन प्रतियोगितात्मक खेलों में फुटबॉल, क्रिकेट, कबडडी, खो-खो, लम्बी दौड़, लम्बी छलाँग, ऊँची छलाँग, म्यूजिकल चेयर, अंदर-बाहर, रस्साकसी का खेल शामिल रहा। उक्त प्रतियोगिता समारोह में कुल 227 विजयी विद्यार्थियों को 15 दिसंबर शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल प्रबंधन एवं विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत देवराय ने मुख्य अतिथि का आसन संभाला तो वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में बिन्नाकांदी क्लस्टर का सी आर सी सी मुजीबुर रहमान, बद्री नाथ राय जो कि पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। मंच पर बैठे सभी अतिथियों ने प्रासंगिक भाषण में असम सरकार क द्वारा किए जा रहे खेल महारण, सांस्कृतिक महासंग्राम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रसंशा किया। वक्ताओं के अनुसार गीत -संगीत, खेल -कुद आदि भी अध्ययन का अंग है, इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की सही प्रतिभा को आंकने में सहजता आती है तथा प्रतिभा के आधार पर बच्चों को सही दिशा में शिक्षित किया जा सकता है। प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस पुरे समारोह में निष्ठा पूर्वक अपने अपने दायित्व और कर्तव्य का निभाने के लिए धन्यवाद दिया । सह शिक्षिका कृष्णावती सिंह और विज्ञान शिक्षिका सेनाबी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।