फॉलो करें

जोरहाट में विश्व हिन्दू परिषद – गोरक्षा द्वारा सम्पन्न हुई त्रिदिवसीय गो उत्पाद निर्माण कार्यशाला

46 Views

स्वस्थ सम्पन्न जीवन का आधार स्वदेशी गाय:- उमेश पोरवाल

जोरहाट 28 मई 2023: 26-28 मई 2023 श्री गीता आश्रम गौशाला जोरहाट में विश्व हिन्दू परिषद – गोरक्षा द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय गो उत्पाद निर्माण कार्यशाला आज संपन्न हुई। आज विहिप भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केन्द्रीय मंत्री उमेश पोरवाल ने गो उत्पाद निर्माण कार्यशाला के समापन अवसर पर बताया कि आज विनायक दामोदर सावरकर जी जयंती के अवसर पर सावरकर जी की देश भक्ति, त्याग व समर्पण सदैव समाज को प्रेरणा देने का काम करती रहेगी, जिन्होंने अभिनव भारत नाम की संस्था बनाई थी। जिसके जो स्वराज, स्वदेश, स्वजाति तथा स्वधर्म की उन्नति के लिए अपना तन, मन, धन सर्वस्व समपर्ण के सदैव तैयार रहे ऐसे लोगों को जोड़ा। आज ऐसे पवित्र दिवस विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा द्वारा स्वदेशी गाय के गोबर, गोमूत्र से बनने वाले गो उत्पाद निर्माण की कार्यशाला सम्पन्न हो रही, जिनके अन्तर्गत किसान, गोपालक, स्वदेशी गाय के गोबर गोमूत्र से बनने वाली जैविक खाद, कीट नियंत्रक सिखाया गया। आज गो उत्पाद निर्माण कार्यशाला के द्वारा अनेक प्रकार के गो उत्पाद निर्माण करना सीखाया गया। जिनके प्रयोग से मानव जीवन स्वस्थ, सम्पन्न और स्वावलंबी होगा। जिसका आधार अपनी स्वदेशी गाय है जिसको आज वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार किया है। ‌ कार्यशाला में गोबर खाद, फसल रक्षक, गो कृपा अमृतम् एवं अनेक प्रकार की जड़ीबूटी , गोमय साबुन, गोनाइल,  धूपबत्ती से हजारों रुपये कमाई का उपाय बताया गया। बचन पाराशर जी ने आज गौशाला दर्शन में  बहुत जानकारी दी। गौशाला के मुख्य ट्रस्टी हनुमान बाहेती जी ने कहा संगठन ने उचित निर्णय लिया, श्री गीता आश्रम गौशाला में गो उत्पाद निर्माण कार्यशाला सम्पन्न ‌‌कराई, यह हम सबका सौभाग्य है। गौशाला में 1930 गोवंश का पालन पोषण सेवा हो रही है। सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त गोवंश के लिए एम्बुलेंस है। गौशाला परिसर में एक श्री शंकर देव शिक्षा निकेतन विद्यालय चलता हैं, जहाँ गरीबी रेखा के नीचे के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। 

कार्यशाला में डा. दिपीका जी सखी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला बहुत प्रेरणादायी रही, सबके लिए विनोद ओझा जी, प्रमेन्द्र सिंह जी, डिब्रूगढ़ गौशाला से विजय सिंह जी, परशुराम कुण्ड गौशाला के पूज्य संत सुनील दास जी, श्रीमती सोमा जी, शीतल यादव, कन्हैया गिरी जी ने अपने अपने अनुभव व्यक्त किये। कार्यशाला में अनेक गो उत्पाद सीखें, जिनको अपने यहाँ निर्माण करेगें जाकर। जिससे गाय बचेगी, रोजगार मिलेगा, और गोपालक स्वस्थ और सम्पन्नता की अग्रेषित होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश लोकल बोकल को बढ़ावा मिलेगा। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल